Monday, January 28, 2019

Peanut Chikki - मूंगफली चिक्की

https://yummyfoodbite.blogspot.com/

Peanut Chikkiमूंगफली चिक्की

मूंगफली की चिक्की एक डिजर्ट है.और ये गुड़ के साथ बनायीं जाती हे तो हमारी सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छी होती है. खास कर के गुजरात में ये चिक्की बहुत ही फेमस है. और ये सर्दी के मौसम में बनायीं जाती है. 



तो आइये देखते है मिंगफली की चिक्की बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की आवश्यकता होगी. 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Peanut Chikki


मूंगफली का दाना - 250 ग्राम 
गुड़ - 200 ग्राम 
घी - 2-3 टेबल स्पून 

विधि - How To Make Peanut Chikki

Step-1
चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली के दाने को सेक ले और उनके ऊपर का छिलका निकल दे और दाने को हाथ से मसल के थोड़ा सा क्रश कर ले.

Step-2
अब एक कड़ाई में गुड़ और घी डालें और मध्यम आंच पे तविथे की मदद से हिलाते रहिये जब तक गुड़ का गाढ़ा मिक्सर न हो जाये और आप ठंडे पानी में चासनी की 2 - 3 बुँदे डाल कर चेक कर ले अगर पानी में रही बुँदे एकदम क्रीस्पी हो जाये तो आपकी चासनी रेडी है. 

Step-3
अब आप उसमे मूंगफली के दाने डालिये और मिक्स कर दीजिये 

Step-4
अब एक प्लेट में घी लगाकर उसमे ये मिक्सर फैला दीजिये 

Step-5
अब ये मिक्सर ठंडा हो जाये तो उसके चोरस पीस करके सर्व करे या फिर कोई भी ऐर टायट डिब्बे में भर के स्टोर कर सकते है. 

तो आप भी घर पे ये मूंगफली की चिक्की बनाये और अपने अनुभव हमें कमेंट करके बताये. 

0 comments: