Tomato Cheese Sandwich - टमाटर चीज सेंडविच
टमाटर और चीज से बनाने वाली सेंडविच बहुत ही मजेदार लगती है। और बहुत की कम टाइम में बनने वाली रेसिपी है और बच्चो की फेवरिट रेसिपी है।
आवश्यक सामग्री - Ingredients for tomato cheese sandwich Recipe
ब्रेड - 6 स्लाइस
टमाटर - 2 नंग ( बारीक़ कटा हुआ )
चीज - 3 स्लाइस
टोमेटो केचप - 3 टे. स्पून
नमक - स्वाद अनुसार
चिली फ्लेक्स
ओरेगानो
बटर - 3 टे. स्पून
विधि - How to make Tomato cheese sandwich
टमाटर चीज सेंडविच खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।
टमाटर चीज सेंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कटे हुए टमाटर में स्वाद अनुसार नमक डाल कर उसको मिक्स कर दीजिये।
फिर ब्रेड की स्लाइस ले। उसके ऊपर टोमेटो केचप लगाइये और फिर कटा हुआ टमाटर को ब्रेड की ऊपर पूरी तरह लगा दीजिये।
और उसके बाद उस के ऊपर चिली फ़्लेकस और ओरेगानो को स्प्रेड कर दीजिये।
अब ब्रेड के ऊपर चीज की स्लाइस को रख दीजिये और ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस को रख कर कवर कर दीजिये।
अब सेंडविच के दोनों तरफ चमच की मदद से बटर लगा दीजिये और उसको टोस्टर ( TOSTER ) में रख कर ब्राउन होने तक सेक लीजिये।
अब आपकी टोमेटो चीज सेंडविच रेडी है खाने के लिए
आप इसको ग्रीन चटनी और टोमेटो केचप के साथ खा सकते है।
आप इसको ग्रीन चटनी और टोमेटो केचप के साथ खा सकते है।
दोस्तों इस रेसिपी को घर पर ट्राय जरूर करना और आपके अनुभव कमेंट कर के बताना।
0 comments: